Saturday, January 18, 2025

Sports

पंरपरागत खेल कब्बड्डी को भी बढ़ावा दिया जाएगा- राव नरवीर सिंह

चण्डीगढ़- हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा है कि देश में अब क्रिकेट के साथ-साथ पंरपरागत खेल जैसे कि कब्बड्डी आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है  और अंतराष्ट्रीय कंपनियां इसके प्रोत्साहन के लिए आगे आई हैं, जोकि एक साकारात्मक कदम हैं। लोक निर्माण मंत्री सैक्टर-17 स्थित फुटबाल मैदान में फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही एमेच्योर सर्कल कब्बड्डी के 26वें सीनियर नेशनल सर्कल कब्बड्डी प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।     उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक खिलाड़ी रहे हैं और जब वे नैनीताल में पढते थे तो आल इंडिया टूर्नामेंट में उस समय के उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने उन्हें खेल में अव्वल आने के लिए सम्मानित किया था। उन्होंने कहा कि खेल की हमारे जीवन में बहुत महत्ता रही है परंतु पारंपरिक खेलों को कुछ चुनींदा खेलों ने नीचे पहुंचा दिया है जैसे कि क्रिकेट को आज मीडिया ने काफी ऊंचाई प्रदान की है, हालांकि अब परंपरागत खेलों को बढावा दिया जा रहा है।

पिछली हार कोई मायने नहीं रखती:अफरीदी

कराची -  पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत के खिलाफ विश्व कप में कल होने वाले मुकाबले में पिछली हार मायने नहीं रखेगी । उन्होंने न्यूज चैनल को कहा कि यह नया मैच है और दोनों टीमों को विश्व कप में जीत के साथ आगाज की अहमियत पता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement