Saturday, January 18, 2025

Sports

पिछली हार कोई मायने नहीं रखती:अफरीदी

February 15, 2015 09:49 AM

कराची -  पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत के खिलाफ विश्व कप में कल होने वाले मुकाबले में पिछली हार मायने नहीं रखेगी । उन्होंने न्यूज चैनल को कहा कि यह नया मैच है और दोनों टीमों को विश्व कप में जीत के साथ आगाज की अहमियत पता है।

यह बेहद रोमांचक मैच होगा और अतीत का प्रदर्शन इसमें मायने नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि टीम हार के खौफ के बिना बेखौफ क्रिकेट खेलने को तैयार है।

Have something to say? Post your comment