जनमंच में 14 पंचायतों की समस्याओं का हुआ समाधान
सुंदरनगर। उद्योग, श्रम रोजगार, तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में सुंदरनगर के सलापड़ में हुए जनमंच कार्यक्रम में क्षेत्र की 14 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ के परिसर में हुए इस कार्यक्रम में विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत सलापड़ के साथ जरल, बटवाड़ा, धवाल, सलापड़ कलौनी, कांगू, बोबर, जड़ोल, सलवाना, जांबला, नालग, चनोल, बरोटी और डैहर पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।
मेधावी बच्चियों को दिए 5-5 हजार, लाभार्थियों को बांटी एफडीआर
इस मौके उद्योग मंत्री ने सशक्त महिला योजना के तहत दसवीं की परीक्षाओं में जिले में पहले पांच स्थानों पर रही मेधावी बच्चियों को 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। इनमें एंग्लो संस्कृत मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मंडी की रिद्धि शर्मा, देवधर टीहरा के वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल इंस्टीटूट ऑफ एजुकेशन की लोकेश्वरी और वैष्णवी शर्मा, किंग जार्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौक की पल्लवी और लार्ड्स कान्वेंट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की प्रांजली शर्मा शामिल रहीं।
मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को 12-12 हजार की एफडीआर भेंट कीं। 5 नवजात बच्चियों की माताओं को बधाई पत्र और कंबल वितरित किए। एक बूटा बेटी के नाम मुहिम के तहत स्कूल परिसर में पौधा लगाया और बच्चियों के अभिभावकों को भी बूटे भेंट किए। पोषण अभियान के तहत अन्न प्राशन कार्यक्रम में सांकेतिक तौर पर 2 बच्चों को अपने हाथों भोजन का पहला निवाला खिलाया। इस अवसर पर मंत्री ने गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हे और सामाजिक कल्याण विभाग की अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के तहत 5 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें भेंट कीं।