Sunday, November 24, 2024

Himachal

स्कूली शिक्षा भविष्य की नींव, बच्चे खूब करें पढ़ाई - उपायुक्त

November 23, 2024 02:51 PM
स्कूली शिक्षा भविष्य की नींव, बच्चे खूब करें पढ़ाई - उपायुक्त 
 
दसवीं और बारहवीं की स्टेट मेरिट में आने वाले बच्चे को मिलेगा 50 हजार का इनाम
 
95 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने पर मिलेंगे 10 हजार
 
उपायुक्त ने मशोबरा स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 
 
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रबंधन ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
उपायुक्त में दसवीं और जमा दो की वार्षिक परिणाम में स्टेट मेरिट में जो बच्चा स्कूल से आएगा उसे 50 हजार रुपए का इनाम अपनी आय से देने घोषणा की। इसके साथ स्कूल के सभी बच्चों के परीक्षा के लिए क्लिप बोर्ड और ज्योमेट्री बॉक्स देने की घोषणा भी की। दसवीं और बारहवीं के वार्षिक परिणाम में 95 फीसदी अंक हासिल करने वाले हर बच्चे को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की। उपायुक्त ने अपने वेतन से 50 हजार रुपए स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में ड्रेस खरीदने के गूगल-पे के माध्यम से समारोह के दौरान मौके पर ही ट्रांसफर किए।
 
उपायुक्त में कहा कि स्कूलों से देश का भविष्य बनता है। हम सभी को स्कूलों के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए। यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। खेलों और अन्य गतिविधियों में स्कूल की ओर से अवसर मुहैया करवाए जा रहें। उन्होंने स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि स्कूली शिक्षा भविष्य की नींव होती है। ऐसे में पढ़ाई के प्रति मन लगाकर खूब मेहनत करें ताकि करियर में सफलता हासिल कर सकें।
 
उपायुक्त ने कहा स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से जो मांगे रखी गई है उन पर सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 
डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आवश्यक औपचारिकताएं शुरू कर दी है। स्कूल परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें। इस लाइब्रेरी में हजारों किताबें, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्य सामग्री भी मुहैया होगी, जिससे बच्चों को काफी लाभ मिलेगा।
 
इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की अन्य गतिविधियों के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी। 
 
इस अवसर खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया, एसएमसी प्रधान उमा शंकर, बीडीसी चेयरमैन चंद्र कांता वर्मा, पार्षद विशाखा मोदी, पंचायत ढली उप प्रधान किशोर वर्मा, पंचायत मशोबरा उप प्रधान सीता राम शर्मा सहित स्कूल के अन्य शिक्षक व स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। 
 
इन्हें किया गया सम्मानित 
मुख्यातिथि अनुपम कश्यप ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए  होनहार विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।  कक्षा  छठी से मोहित, शीतल शर्मा, अंशुल वर्मा कक्षा सातवीं से दिव्य कुमारी, विशाखा और तनुजा, कक्षा  आठवीं से गीतांजलि,  कुसुम और लक्षिता, कक्षा नौवीं से  ऋचा सोनी, दिव्य शर्मा और तृप्ति, कक्षा दसवीं  से प्रिंस, दिलप्रीत और ललिता को सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 11वीं  साइंस संकाय में कृति पुरोहित, मीनाक्षी और रितिका, कॉमर्स संकाय से सुमित, मानसी और पल्लवी, आर्ट्स संकाय से भावना, सपना शर्मा और हार्दिक को सम्मानित किया गया।  जमा दो साइंस संकाय से रमेश शर्मा, उदय वर्मा और ज्योति, कॉमर्स संकाय से निखिल गुप्ता, यक्षित गर्ग और राखी, आर्ट्स संकाय से युगल किशोर, सागर और कुशन को सम्मानित किया गया।  जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता अंडर 14  गर्ल्स श्रेणी में मेडल हासिल करने पर इशाना, लक्षिता, अदिति, कृतिका, सुप्रिया और आरुषि, बॉय श्रेणी में कृष, सचिन, मोहित, कुणाल, धीरज, गणेश, अभय,  निखिल और रिषभ को सम्मानित किया गया। बॉयज अंडर 14 राज्य स्तरीय में गणेश, कृष, सचिन,  जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अंडर 19 गर्ल्स श्रेणी में मेडल धारक वंशिका, स्नेहा, सपना, सिमरन, किरण, हर्षिता, तनिषा, देविका,  निहारिका, वीणा, तमन्ना, खुशी थापा, तमन्ना, महिमा, कशिश, अनामिका, अदिति, कृतिका, अंजली और कृतिका, हर्षिता, विजय लक्ष्मी, सीता, प्रांजल, दीक्षा, रितिका, अंशिका को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय बॉयज अंडर 19 श्रेणी में मेडल धारक सागर, भानु, पारस, कृष, आयुष, जतिन, उत्कर्ष, लक्ष्य, साहिल, ध्रुव, अखिल, रोहित, वंश, इशांत वर्मा, इशांत शर्मा और उमेश को सम्मानित किया गया। वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मोमेंट्स धारक जतिन, भानु, ध्रुव और उत्कर्ष को सम्मानित किया। छात्र परिषद  हेड बॉय भानु, हेड गर्ल भावना, हाउस कैप्टन मुदित, मानसी, सिमरन, जानवी मोदी, हाउस वाइस कैप्टन निहारिका, सुमित, नितेश, हिमेश, अनुशासन कैप्टन बॉयज उत्कर्ष, अनुशासन कैप्टन गर्ल्स स्नेहा,  स्पोर्ट्स कैप्टन बॉयज जतिन, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल्स खुशी थापा, कल्चरल कैप्टन बॉयज पारस और कल्चरल कैप्टन गर्ल्स वंशिका को सम्मानित किया गया। एनएसएस बेस्ट वॉलंटियर बॉय शुभम शर्मा, एनएसएस बेस्ट वॉलंटियर गर्ल जानवी शर्मा, ईको क्लब बेस्ट वॉलंटियर बॉय हिमेश, ईको
बेस्ट वॉलंटियर गर्ल नैन्सी, एनसीसी बेस्ट कैडेट बॉय ओम ठाकुर, एनसीसी बेस्ट कैडेट गर्ल नैन्सी, एक भारत श्रेष्ठ भारत में यश शर्मा ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय और कुणाल ने तृतीय स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया। स्क्रैप बुक प्रतियोगिता में प्रियंका को  प्रथम, तनुजा को दूसरा और सृजन को तीसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया।

Have something to say? Post your comment

More from Himachal

मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

FIR registered against spreading false information in social media

FIR registered against spreading false information in social media

झूठी खबर पर साइबर अपराध पुलिस स्टेशन शिमला में प्राथमिकी दर्ज

झूठी खबर पर साइबर अपराध पुलिस स्टेशन शिमला में प्राथमिकी दर्ज

दो सदस्यों ने पांगी घाटी की समस्यओं का समाधान करने की पूरी तरह से ठन ली

दो सदस्यों ने पांगी घाटी की समस्यओं का समाधान करने की पूरी तरह से ठन ली

लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होगा बर्दाश्त - उपायुक्त

लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होगा बर्दाश्त - उपायुक्त

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयुर्वेद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयुर्वेद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर पद यात्रा

26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर पद यात्रा

लोक निर्माण मंत्री 24 और 25 नवम्बर को रोहडू विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर

लोक निर्माण मंत्री 24 और 25 नवम्बर को रोहडू विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर

एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू - परियेाजना प्रमुख श्री मनोज कुमार

एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू - परियेाजना प्रमुख श्री मनोज कुमार