बाहरा विश्वविद्यालय में वन विभाग के सौजन्य से पौधारोपण
शिमला। बाहरा विश्वविद्याल वाकनाघाट में आज वि.वि. ने वन विभाग के साथ मिलकर वि.वि. परिसर में वृक्षारोपण करवाया गया । कार्यक्रम के उदघाटन के उपरान्त वि.वि के रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की संरक्षा करना हम सब का दायित्व है । उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से आह्वान किया कि वे नयी पीड़ी को ये सन्देश दें कि वृक्ष प्रकृति का सबसे बड़ा वरदान है और ये हैं तो जीवन है ।
उन्होंने कहा कि बाहरा वि.वि. के मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, बेसिक साइंसेज, फार्मासेयूटीकल साइंसेज, लॉ और हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ के वृक्षारोपण किया ।
वन रेंज अधिकारी चन्द्रिका ने अपने हाथों से पहला पौधा लगाकर छात्रों को वृक्षों के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृक्ष भूस्खलन और बाढ़ जैसी परिस्तिथियों से बचाव करने में मदद करते हैं ।
इस मौके पर कई किस्मों के पौधे लगाए गए जिन में गुलमोहर, बोतल ब्रश, सिल्वर ओक ट्री, अनार , पीपल और चील के वृक्ष उल्लेखनीय हैं ।
इस अवसर पर छात्रों के अतिरिक्त, बाहरा वि.वि. के हर विभाग के डीन, शिक्षक व अन्य कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया ।