एसबीआई कार्ड ने फेस्टिव ऑफ़र की घोषणा की
शिमला, 27, सितंबर, 2022, भारत के सबसे बड़े प्योर.प्ले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता,एसबीआई कार्ड,ने अपने फेस्टिव ऑफ़र 2022 के इस अवसर पर देश भर के ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफ़र पेश किए हैं, जो 22 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेंगे। देश के टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मर्चेंट में 1600 से अधिक ऑफ़र के साथ एसबीआई कार्ड ने अपने ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को अधिक फायदेमंद बनाते हुए उनके लिए त्योहारों की खुशियां बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।एसबीआई कार्ड ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफ़र 2022 के अंतर्गत 2600 शहरों में 70 से अधिक राष्ट्रीय ऑफ़र के साथ.साथ 1550 क्षेत्रीय और हाइपरलोकल ऑफ़र शामिल हैं। फेस्टिव ऑफ़र के तहत ग्राहक विभिन्न पार्टनर ब्रांड्स में 22.5 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।एसबीआई कार्ड ने अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए अमेज़न के साथ विशेष साझेदारी की है,जो एसबीआई कार्ड के ग्राहकों के लिए प्रमुख प्रस्तावों में से एक है।इसके अलावा एसबीआई कार्ड ने अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए देश.विदेश के लगभग 28 प्रमुख साझेदार ब्रांडों के सहयोग से कई तरह के ऑफ़र पेश किए हैं। रामा मोहन राव अमारा,एमडी एवं सीईओ, एसबीआई कार्ड, के अनुसार कि हमारे अनुभव के अनुसार त्योहारों के अवसर पर ग्राहक अधिक खर्च करते हैं जिसमें पहले से योजना बनाकर किए जाने वाले और अनियोजित दोनों प्रकार के खर्च होतें हैं। ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले ब्रांड के नाते हमने हमेशा अपने ग्राहकों के भुगतान अनुभव को पहले से कई गुना बेहतर बनाने का प्रयास किया है चाहे वे ऑनलाइन खरीदारी करें या ऑफलाइन।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 में ग्राहकों और विक्रेताओं की रिकॉर्ड भागीदारी
शिमला, 27, सितंबर, 2022, अमेजन.इन ने प्राइम अर्ली एक्सेस और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के पहले दिन के साथ 36 घंटों की अब तक की सबसे बड़ी शॉपिंग की शुरूआत की है।अमेजन.इन पर एक दिन में सबसे अधिक प्राइम साइन अप प्राप्त हुए हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.9 गुना अधिक थे। इनमें से 68 प्रतिशत साइन अप टियर 2 और 3 शहरों प्राप्त हुए हैं।
मनीष तिवारी,वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर,इंडिया कंज्यूमर बिजनेस,अमेजन ने कहा, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल ने ग्राहकों और सेलर पार्टनर्स की ओर से शानदार रिस्पॉन्स के साथ एक रोमांचक शुरुआत की है।यहां छोटे और मध्यम व्यवसायों,स्टार्टअप्स, कारीगरों,महिला उद्यमियों की ओर से पूरे भारत में मौजूद हमारे ग्राहकों को प्रोडक्ट की विशाल रेंज की पेशकश करते हुए देखना हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है। हमें प्राइम मेंबर साइन अप में वृद्धि के साथ ही सभी श्रेणियों में खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या में ग्रोथ देखकर बेहद खुशी हो रही है।पहले 36 घंटों के दौरान छोटे और मध्यम व्यवसायों, स्टार्टअप, कारीगरों, महिला उद्यमियों की ओर से उत्पादों का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन पेश किया गया और पूरे भारत में मौजूद ग्राहकों को लगभग 10 लाख यूनीक प्रोडक्ट बेचे। 24 घंटे के प्राइम अर्ली एक्सेस के दौरान आम दिनों के मुकाबले प्राइम अर्ली एक्सेस में सेलर्स साइन.अप में 1.75 गुना वृद्धि दर्ज की गई।