वोडाफोन आइडिया पोस्टपेड सेवाएं अब एक्सक्लुजि़व रूप से वोडाफोन रेड ब्राण्ड पर
-प्रीपेड सेवाएं देश भर में आइडिया और वोडाफोन दोनो ब्राण्ड्स के तहत जारी रहेंगी
शिमला। भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक वोडाफोनआइडिया लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि इसके सभी पोस्ट पेड प्रोडक्ट और सेवाएं एक्सक्लुजि़व रूप से इसके प्रीमियम एवं महत्वाकांक्षी ब्राण्ड वोडाफोन रैड के तहत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाएंगे। तदनुसार हर सर्कल में वोडाफोन रैड पोस्ट पेड प्लान, वोडाफोन और आइडिया दोनों ब्राण्ड्स के डिजिटल चैनलों एवं सभी स्टोर्स पर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे। सभी नए पोस्टपेड उपभोक्ता अपने उपयोग एवं पसंद के आधार पर सीधे वोडाफोन रैड प्लान के साथ ही जुड़ेंगे, वहीं दूसरी ओर आइडिया ब्राण्ड की पोस्टपेड सेवा आइडिया निर्वाणा के सभी उपभोक्ता वोडाफोन रैड प्लान पर आ जाएंगे। यह बदलाव आइडिया के एंटरप्राइज़ पोस्टपेड उपभोक्ताओं पर भी लागू होगा।
अवनीश खोसला, मार्केटिंग डायरेक्टर, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘हम अपनी कंपनी की थीम के आधार पर अपनी पोस्टपेड पेशकश को वोडाफोन रैड ब्राण्ड के तहत समेकित कर रहे हैं। उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न कीमतों पर उपलब्ध व्यापक प्लान्स के साथ, उपभोक्ता सर्वश्रेष्ठ टेलीकॉम सेवाओं जैसे अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉल्स, रिच डेटा, फ्री इंटरनेशनल कॉल, फ्री वोडाफोन प्ले, एमज़ॉन प्राइम और नेटफलिक्स तथा अन्य एक्सक्लुजि़व फायदों का लाभ उठा सकते हैं। दोनों नेटवर्कों के सफल समेकन तथा नए दौर की तकनीकों जैसे डायनामिक स्पैक्ट्रम,री-फर्मिंग , और स्मॉल सेलस के साथ, वोडाफोन और आइडिया ब्राण्ड्स के उपभोक्ता टर्बोनेट 4 जी के माध्यम से उच्च क्षमता के हाई पावर्ड नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं। बेहतर 4 जी कवरेज, ज़्यादा क्षमता, टर्बोस्पीड और कम लेटेन्सी जैसे फीचर्स उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं।