विधानसभा चुनाव-2018 करणपुर विधानसभा क्षेत्र के पुनर्मतदान में हुआ 86.92 प्रतिशत मतदान
जयपुर। राज्य के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर हुए पुनर्मतदान में 86.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर को भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव पर्यवेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 163, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 18 बीबी में हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए वहां 10 दिसंबर को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए थे।
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को इस मतदान केंद्र पर मॉक पोल के दौरान वीवीपैट मशीनों से पर्ची नहीं निकाल पाने और मॉल पोल का डेटा नहीं हटा सकने के कारण कुल मतदान में आए अंतर के चलते आयोग ने यहां पुनर्मतदान के निर्देश दिए थे।