Saturday, January 18, 2025

International

अमेरिका के 25वें रक्षा मंत्री होंगे एश्टन कार्टर

February 15, 2015 09:43 AM

वाशिंगटन - राष्ट्रपति बराक ओबामा के करीबी सहयोगी और भारत-अमेरिकी सामरिक संबंधों के प्रबल समर्थक एश्टन कार्टर अमेरिका के नये रक्षा मंत्री होंगे। अमेरिकी सीनेट ने रक्षा मंत्री पद पर उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। सीनेट ने देश के अगले रक्षा मंत्री के तौर पर कार्टर के नाम की पुष्टि की और और उन्हें 5 के मुकाबले 93 मतों से इस पद के लिए चुना गया।

कार्टर (60) अमेरिका के 25वें रक्षा मंत्री होंगे। वह चक हेगल की जगह लेंगे जिन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा से मतभेदों की खबरों के बीच पिछले नवंबर में रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ओबामा ने रक्षा मंत्री के पद पर कार्टर के चयन की सराहना की।

Have something to say? Post your comment